-
सोनपुर जिले में सबसे अधिक हुआ मतदान
भुवनेश्वर. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में लगभग 79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने बुधवार को देते हुए बताया कि सोनपुर जिले में सबसे अधिक मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया, जहां 86.51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इसके बाद बरगड़ में 84.87%, नवरंगपुर में 83.3%, रायगड़ा में 82.35%, गजपति में 82.17%, कोरापुट में 82.8% और बलांगीर में 82.2% मतदान हुआ है.
उन्होंने बताया कि कटक में 80.64%, ढेंकानाल में 80.59, कलाहांडी में 80.53% और नुआपड़ा में 80.34 फीसदी मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया.
दूसरी ओर, गंजाम जिले में मंगलवार को हुए चौथे चरण के ग्रामीण मतदान में सबसे कम 65.2 प्रतिशत मतदान हुआ.
पंचायत चुनाव का पांचवां और अंतिम चरण का मतदान 24 फरवरी को होगा और इसके लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं. 131 जिला परिषद क्षेत्रों और उनके अंतर्गत आने वाली 975 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा.
पांचवें चरण में 41.88 लाख से अधिक मतदाताओं के प्रतिनिधि चुनने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की उम्मीद है. मतदान के लिए 13,514 बूथ बनाए गए हैं.
मतदान दल अपने-अपने बूथों पर पहुंच गए हैं. हिंसामुक्त चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं.