भुवनेश्वर. बुधवार को राज्यभर के 49 बूथों पर कड़ी सुरक्षा के बीच पुनर्मतदान हुआ. 49 बूथों में से 25 ऐसे हैं, जहां पहले चरण के मतदान में मतदान की प्रक्रिया प्रभावित हुई थी. बाकी 24 पर दूसरे चरण के मतदान के दौरान गड़बड़ी हुई थी.
जाजपुर जिले में सबसे ज्यादा 24 ऐसे बूथ हैं, जहां पहले और दूसरे दोनों चरणों में मतदान प्रभावित रहा. पहले चरण में जाजपुर जिले के 11, पुरी और भद्रक जिले के पांच-पांच और ढेंकानाल जिले के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हुआ. इसी तरह जिन 24 बूथों पर पुनर्मतदान हुआ, उनमें से 13 बूथ जाजपुर जिले में, तीन-तीन बूथ जगतसिंहपुर और मयूरभंज जिले में और एक-एक बूथ बालेश्वर, भद्रक, बौध, बलांगीर और केंदुझर जिलों में हैं.
मतदान सुबह नौ बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्साही मतदाता बड़ी संख्या में उमड़े दिखे.
Check Also
बीजद की हार के लिए पांडियन जिम्मेदार
वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य ने लेखक रुबेन बनर्जी के दावे को सराहा भुवनेश्वर। बीजू जनता …