-
पुलिस की जांच और छापेमारी मारी अभियान जारी
भुवनेश्वर. जाजपुर जिले में पहले तीन चरणों के दौरान हुई चुनाव संबंधी हिंसा में पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है. चुनावी हिंसा के विभिन्न मामलों में अब तक कुल 98 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जानकारी के अनुसार, इनमें से 69 लोगों को कल गिरफ्तार किया गया था, जबकि बाकी लोगों को पहले भी पत्रकारों और पुलिस पर हमले समेत चुनाव से जुड़े विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है. खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी. बताया गया है कि बछला ग्राम पंचायत में हिंसा में शामिल होने के आरोप में बिंझारपुर पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी तरह से जरी क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया में हिंसा करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया.
इधर, मंगलपुर पुलिस ने दशरथपुर प्रखंड से 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. बालीचंद्रपुर पुलिस ने बालीचंद्रपुर और नालीपुर ग्राम पंचायतों में चुनावी प्रक्रिया के दौरान हिंसा करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
सदर पुलिस ने 13 लोगों को सुजानपुर और एरबंका ग्राम पंचायतों से गिरफ्तार किया है. जाजपुर पुलिस ने अकरापड़ा ग्राम पंचायत में चुनावी प्रक्रिया के दौरान हिंसा करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
गोलेपुर ग्राम पंचायत में चुनावी हिंसा में शामिल होने के आरोप में पानीकोइली पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इसी तरह धर्मशाला पुलिस ने देवड़ा और अरबला ग्राम पंचायतों में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की छापेमारी और पूछताछ जारी है.