Home / Odisha / ओडिशा के वनीय क्षेत्र में विस्तार

ओडिशा के वनीय क्षेत्र में विस्तार

  •  फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की नवीनतम रिपोर्ट में दावा

  •  केंद्र ने अन्य राज्यों से ओडिशा का अनुकरण करने को कहा

भुवनेश्वर. ओडिशा में वन क्षेत्र में विस्तार हुआ है. इस बात दावा फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा जारी नवीनतम रिपोर्ट (2019) में किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, ओडिशा के वन कवर में लगभग 274 किलोमीटर और वानिकी के बाहर क्षेत्र में 655 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है. यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन और पर्यावरण विभाग मोना शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि ओडिशा सरकार की अपनाई गई कुछ प्रथाओं को केंद्र ने प्राप्त किया है. क्षतिपूरक वनीकरण कोष प्रबंधन और योजना प्राधिकरण (कैम्पा) की संचालन समिति की बैठक के मौके पर उन्होंने कहा कि हम चार सालों (2024 तक) में ओडिशा में डीजीपीएस सर्वे का काम पूरा कर लेंगे. हमने कैम्पा के फंड से हमने चार वनों का डीजीपीएस सर्वे किया है. ओडिशा के प्रदर्शन को देखते हुए केंद्र ने अन्य राज्यों से भी ओडिशा के पदचिह्नों का अनुसरण करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि कैम्पा और मनरेगा जैसे विभिन्न स्रोतों से प्राप्त फंड की मदद से ग्रीन कवर क्षेत्र के विकास पर फोकस कर रहे हैं. इसके अलावा, नए वनों की कटाई वाले क्षेत्रों की स्थिरता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नये पौधरोपण के साथ-साथ उसके रखरखाव पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि कैम्पा के तहत फंड का उपयोग करते हुए हम पौधों के दस साल तक रखरखाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि साल 2021 तक हम इस फंड का प्रयोग करते हुए चार हजार एकड़ जमीन पर पांच करोड़ वीज रोपण करने की सरकार ने योजना बनाई है.

Share this news

About desk

Check Also

गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा कार्यकर्ताओं को झटका

नवीन पटनायक की सराहना से बीजद सरकार के कार्यों को मिली मान्यता राज्य के पिछड़ेपन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *