पुरी. जिले के ब्रह्मगिरि थाना क्षेत्र के हाती गांव की मालीशाही में मंगलवार को एक नवविवाहिता अपने ससुराल में पंखे से लटकी मिली. मृतका की पहचान गुदुली बराल के रूप में हुई है और उसने करीब एक साल पहले मालीशाही के जगा नामक युवक से प्रेम विवाह किया था. बताया जा रहा है कि उनके बीच आए दिन बहस होती रहती थी. इस बीच उसका शव आज सुबह ग्रामीणों को पंखे से लटका मिला. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची तो गुदुली का पति और ससुराल वाले फरार हो गए. गुदुली के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी ससुराल वालों ने हत्या की है. इधर, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
