भुवनेश्वर. केंद्रापड़ा जिले के पाटकुड़ा थाना अंतर्गत सना अदांगा में सोमवार देर रात एक सरपंच उम्मीदवार पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. बदमाशों के हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये हैं और इस घटना से गांव में तनाव व्याप्त हो गया. जानकारी के अनुसार बीती देर रात अर्जुनपुर बैंक-गड़ा के पास गंभीर हालत में पीड़िता अमिय रंजन साहू को एक नाले से बचाया गया. साहू को इलाज के लिए केंद्रापड़ा अस्पताल ले जाया गया और फिर उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
पत्रकारों से बात करते हुए एक स्थानीय ने कहा कि हो सकता है कि कुछ लोगों ने उसे पास के नाले में फेंकने से पहले पीटा हो. उनकी हालत गंभीर थी, इसलिए हमें उन्हें केंद्रापड़ा से कटक शिफ्ट करना पड़ा.
कथित हमले के बाद कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए साहू के क्रोधित समर्थकों को शांत करने के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची.
Check Also
धर्मेंद्र प्रधान ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की
ग्रामीण विकास पर हुई चर्चा भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली …