भुवनेश्वर. 24 फरवरी से ओडिशा के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि अगले दो दिनों तक शुष्क मौसम रहने की संभावना है. यह जानकारी मंगलवार को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दी. जानकारी के अनुसार, 24 से 25 फरवरी की सुबह तक बरगड़, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, केंदुझर और मयूरभंज जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 25 फरवरी से 26 फरवरी की सुबह तक उत्तरी ओडिशा के और दक्षिण ओडिशा के जिलों में एक या दो स्थानों पर तथा अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर इसी तरह का मौसम बना रहेगा.
आईएमडी के अनुसार, इसी अवधि के दौरान सुंदरगढ़, देवगढ़, अनुगूल, ढेंकानाल, केंदुझर, मयूरभंज, जाजपुर, भद्रक और बालेश्वर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 25 से 26 फरवरी की सुबह तक तटीय ओडिशा, केंदुझर, मयूरभंज, ढेंकानाल और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि ओडिशा में अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
Check Also
उषा पाढ़ी ने किया सेंट्रल कमांड और नियंत्रण केंद्र का दौरा
भुवनेश्वर। गृह और शहरी विकास विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती उषा पाढ़ी ने भुवनेश्वर स्मार्ट …