भुवनेश्वर. राज्य चुनाव आयोग ने कुल 75 बूथों पर पुनर्मतदान कराने का फैसला किया है. इन बूथों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले तीन चरणों के दौरान गड़बड़ी हुई थी. भुवनेश्वर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य चुनाव आयोग के सचिव रवींद्र साहू ने मंगलवार को कहा कि 45 बूथों पर, जहां पहले दो चरणों के मतदान के दौरान मतदान नहीं हो सका, 23 फरवरी को मतदान किया जाएगा. 45 बूथों में से पहले चरण में 25 और दूसरे चरण में 20 बूथों पर विभिन्न कारणों से चुनाव नहीं हो सका था. इसी तरह से तीसरे चरण के 30 बूथों पर 25 फरवरी को पुनर्मतदान होगा.
उल्लेखनीय है कि विशेष रूप से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले तीन चरणों, विशेष रूप से तीसरे चरण में, चुनावी हिंसा, धांधली और बूथ कैप्चरिंग के मामले हुए थे.
Check Also
उत्कर्ष ओडिशा के लिए तैयारियां अंतिम चरण में
28 जनवरी को प्रधानमंत्री करेंगे कार्यक्रम में शिरकत कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन कर राष्ट्रीय और …