भुवनेश्वर. ओडिशा में चौथे चरण के पंचायत चुनाव से पहले कई जगहों से सामूहिक झड़प और तथा हिंसा के कई मामले सामने आए. भद्रक जिले के धामनगर थाना क्षेत्र के जहांगीर गांव में चुनाव प्रचार को लेकर हुए विवाद में सोमवार को सामूहिक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्रताप चंद्र राउत के रूप में हुई है. बताया गया है कि कल सुबह चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगों के साथ बहस हुई थी. बाद में शाम को कुछ बदमाशों ने राउत पर हमला कर दिया था.
इस बात को लेकर दोनों गुटों में मारपीट हो गई. झड़प के दौरान राउत बेहोश हो गये और उसे धामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कटक में टांगी थाना क्षेत्र के मनिया गांव में सामूहिक झड़प में नौ लोग घायल हो गए. उनमें से एक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …