तालचेर. स्थानीय नगरपालिका अंतर्गत वार्ड नंबर-4 बिरादपाड़ा बस्ती का एक युवक साइबर ठगी का शिकार हो गया है. उसकी पहचान संजीव महापात्र (उम्र 24) के रूप में बतायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, संजीव ने 18 फरवरी को फेसबुक पर मोटरसाइकिल क्रमांक OD-33Y-8170 खरीदने के लिए पसंद किया था. इसके लिए उसने एक मोबाइल नंबर पर बातचीत की. उक्त व्यक्ति ने अपना परिचय भुवनेश्वर आर्मी कैंप निवासी धर्मेंद्र दास से दिया और खुदको उसने वाहन का मालिक बताया, इस बातचीत के आधार पर सबसे पहले महापात्र को पूरी तरह से विश्वास जताया और उसके बाद एक लिंक के माध्यम से एक खाते में 54,000 रुपये भेजने को कहा. इस पर महापात्र ने पहले 22,000 भेज दिया और बकाया धनराशि मोटरसाइकिल लेने के बाद देने को कहा, परंतु मोटरसाइकिल लेने से पहले ही अचानक उसके यूको बैंक खाते से 7999 राशि निकलने की जानकारी बैंक द्वारा मैसेज में दी गई. इससे महापात्र समझ गया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इस पर वक्त युवक तालचेर सदर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवायी. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …