बालेश्वर. जिला वर्तमान में रक्त संकट का सामना कर रहा है और इस कमी को दूर करने के लिए ओडिशा रक्त केंद्र बालेश्वर शाखा के सहयोग से माहेश्वरी समाज और माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर का आयोजन पंकज कुमार पेड़ीवाल, कमल राठी, गोविंद राठी, मनोहर पेडीवाल और चंद्र प्रकाश काबरा की देखरेख में किया गया. डॉ महेश कुमार विश्वाल, सुशील करनाणी, विष्णु मारू, नवरत्न राठी, नवीन चांडक, अरुण राठी, आशीष भट्टड, हरेंद्र भूतड़ा, नीरमला सारदा, अशोक कुमार मिश्र, देवाशीष पाणी, अभय कुमार परिडा प्रमुख उपस्थित होकर व रक्तदाताओं का मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया. डॉक्टर विश्वाल ने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य की जांच की, जबकि नर्सिंग अधिकारी स्वाति सुचरिता राज, विजय कुमार पटनायक, सबनम दास और उनके सहयोगी विनोद बिहारी दास ने रक्त एकत्र किया. शिविर से 78 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया. दिनेश करनाणी, रश्मि पेड़ीवाल, नीशा पेड़ीवाल, घनश्याम करनाणी, कार्तिक सारदा, संजय सोमानी, मोतीलाल भूतड़ा, विकाश भूतड़ा और आमो ओडिशा सहयोगी लक्ष्मीधर बारिक उपस्थित थे और उन्होंने शिविर का संचालन किया.
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …