जाजपुर. जिले के बिंझारपुर प्रखंड में पंचायत चुनाव के दौरान पत्रकारों पर हमले के मामले में छह महिलाओं समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर, मुख्य आरोपी की पहचान राकेश मल्लिक के रूप में हुई है. आरोप है कि इन सभी ने बूथ धांधली की एक कथित घटना को कवर करते हुए तीन पत्रकारों पर हमला किया था. देवाशीष साहू, गुलशन अली नवाज और विजय साहू नामक पत्रकार हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें जाजपुर के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घटना के मद्देनजर, वरिष्ठ पत्रकारों ने भुवनेश्वर में राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और हिंसा के अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जाजपुर के एसपी राहुल पीआर ने आज बताया कि जाजपुर जिले में अब तक विभिन्न चुनाव संबंधी मामलों में कुल 42 लोगों को
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
