कटक. कटक जिले के चौद्वार थाना क्षेत्र के बड़ासामंत्रापुर ग्राम पंचायत के सरदारखरिदा गांव में रविवार देर रात एक राजनीतिक दल के दो गुटों के बीच हुई झड़प में दो लोगों के सिर में चोट लग गयी.
बताया जा रहा है कि वोट के बदले पैसे बांटने को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गई. घायलों को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक समूह द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चौद्वार पुलिस ने हिंसा की जांच शुरू कर दी है.
जिले में एक अन्य घटना में रविवार देर रात कथित रूप से वोट के लिए पैसे बांटने के आरोप में आठगढ़ प्रखंड के मनित्री के ग्रामीणों ने दो लोगों को हिरासत में लिया.
इसी तरह जिले के बड़म्बा थाना क्षेत्र के रातपत गांव में कुछ बदमाशों ने बीती रात दो दुकानों में आग लगा दी. दुकानें सुरेश कंहर और मिहिर प्रधान की थीं. बदमाशों ने प्रधान के चार पहिया वाहन को भी आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में दो प्लाटून पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सभी दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर दिए गए हैं.
Check Also
मिशन पूर्वोदय से हो रहा ओडिशा में तेजी से विकास – मोदी
कहा-सरकार की सही नीतियों की वजह से ओडिशा में आ रहा है बदलाव शिक्षा, मकान …