-
तीसरे चरण में कुल 78.6% मतदान किया गया
भुवनेश्वर. राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) के सचिव रवींद्र साहू ने सोमवार को कहा कि पंचायत चुनाव के चौथे चरण में ओडिशा के 29 जिलों के अंतर्गत आने वाली 163 जिला परिषद सीटों पर मतदान होगा. 17,089 वार्डों में होने वाले चौथे चरण में लगभग 51.31 लाख लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. 163 जिला परिषद सीटों के लिए 667 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल बूथों में से 2,563 को संवेदनशील बूथों के रूप में चिह्नित किया गया है. साहू ने कहा कि मतदान दल कल पुरी, खुर्दा और नयागढ़ में मतदान केंद्रों पर पहुंचे. सभी 24 अन्य जिलों में पहुंच जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि चौथे चरण में ढेंकानाल और अनुगूल जिलों में मतदान समाप्त हो जाएगा.
इधर, रविवार को हुए पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में कुल 78.6% मतदान किया गया है. राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने सोमवार को बताया कि सबसे अधिक मतदान सोनपुर जिले में 87.44 प्रतिशत दर्ज किया गया. इसके बाद नवरंगपुर में 86.33 प्रतिशत, गंजाम जिले में सबसे कम 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ. गौरतलब है कि तीसरे चरण के मतदान में राज्य भर में 18,945 बूथ थे, जहां 29 जिलों के 63 ब्लॉक में 171 जिला परिषदों, 1,382 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान हुआ था.