भुवनेश्वर. भ्रष्टाचार के आरोप में विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए ओडिशा पुलिस के एडिशनल एसपी कम्युनिकेशंस त्रिनाथ मिश्र को आज अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा अब तक लगभग 152 अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की जा चुकी है. कई आरोप मिलने के बाद ओडिशा विजिलेंस ने कटक, खुर्दा, जाजपुर, जगतसिंहपुर और नवरंगपुर जिलों में मिश्र से जुड़े 11 स्थानों पर छापेमारी की थी. मिश्र को नौ करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति का मालिक पाया गया है. भ्रष्टाचार के प्रति मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत मिश्र को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान की गयी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
