भुवनेश्वर. जाजपुर और केंदुझर जिले में कुछ बूथों पर विभिन्न मुद्दों को लेकर ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार किया है. केंदुझर जिले के नारदपुर पंचायत के बलभद्रपुर में बूथ संख्या 6, 7 और 8 में मतदान का बहिष्कार किये जाने की खबर है. ग्रामीणों ने पांच सूत्री मांगों को लेकर मतदान नहीं करने का फैसला लिया था. इससे पहले ग्रामीणों ने पेयजल, सड़क और बिजली सहित नागरिक सुविधाओं की कमी को लेकर 26 जनवरी को पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की धमकी दी थी.
इधर, जाजपुर जिले के बिंझारपुर प्रखंड के कौनरी पंचायत में बूथ संख्या 10 पर मतदान केंद्र को कथित रूप से स्थानांतरित करने को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. ग्रामीणों का आरोप है कि उनके क्षेत्र के बूथ को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है. इसके लिए उन्हें तीन किमी की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि वे पिछले 30 वर्षों से अपने क्षेत्र के एक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन अब अधिकारियों ने बूथ को स्थानांतरित कर दिया है, जिससे उन्हें भारी असुविधा हो रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

