भुवनेश्वर. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दिन रविवार को रायगड़ा पुलिस ने माओवादियों द्वारा लगाए गए एक जिंदा टिफिन बम का पता लगाकर बड़ी कामयाबी हासिल की. विस्फोटक को नियमगिरि पहाड़ी के पास एक पुल से जब्त किया गया है. इससे नक्सलियों की एक बड़ी साजिश विफल हो गयी है.
सुरक्षाबलों को ऐसा संदेह है कि उनको निशाना बनाने और चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के इरादे से नक्सलियों द्वारा विस्फोटक लगाया गया था. इसकी बरामदगी के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी. उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने मतदान का बहिष्कार करने के लिए कहा है.