-
वायरल वीडियो में मतदाताओं से मतपत्र छीनते और सभी वोट खुद डालते हुए देखा गया
भद्रक. रविवार को तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के दौरान राज्य के कई स्थानों पर चुनावी हिंसा, बूथ धांधली और मतपेटियों की लूट की छिटपुट घटनाएं जारी रहने के बीच एक वायरल वीडियो में एक महिला की दबंगई देखने को मिली है. भद्रक जिले के तिहिड़ी प्रखंड के बड़ागालो स्कूल में बूथ संख्या-4 में जबरन घुसकर एक महिला ने कथित तौर पर बूथ पर कब्जा कर लिया. हालांकि महिला की पहचान नहीं हो पाई है. इस महिला को एक वीडियो में कई मतदाताओं से मतपत्र छीनते और सभी वोट खुद डालते हुए देखा जा रहा है. हालांकि पीठासीन अधिकारी ने महिला की कार्रवाई का विरोध किया, लेकिन उसने चुनाव अधिकारी की नहीं सुनी और उन्हें भी धमकी दी. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पीठासीन अधिकारी भी बूथ के बाहर ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों से मदद के लिए गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. संबंधित महिला ने एक वीडियो पत्रकार को बूथ के अंदर और बाहर कोई भी वीडियो रिकॉर्ड करने से रोक दिया और उसे तुरंत वहां से जाने की चेतावनी दी. उन्हें पत्रकारों को खुली धमकी देते हुए भी देखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर महिला की गुंडागर्दी से परेशान कई मतदाता बिना वोट डाले ही चले गए.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

