-
इन झूठे आरोपों को लाकर जनता की राय को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं विपक्षी दल – सुभाष सिंह
भुवनेश्वर. जाजपुर में हुए पत्रकारों पर हमले के बाद कांग्रेस और भाजपा के दिये बयान को लेकर सत्तारूढ़ बीजद ने जमकर पलटवाल किया है. बीजद ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान पत्रकारों पर किये जा रहे हमले विपक्षी दलों की साजिश का हिस्सा है. वह जनता की राय को भटकाने के लिए ऐसे आरोपों को तैयार कर रहे हैं. भाजपा और कांग्रेस के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजद सांसद सुभाष सिंह ने कहा कि यह बीजद के खिलाफ विपक्षी दलों की साजिश है. विपक्षी दल इन झूठे आरोपों को लाकर जनता की राय को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं. हम पंचायत चुनाव के मतदान के दौरान पत्रकारों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हैं. कानून अपना काम करेगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता को कोई गुमराह नहीं कर सकता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
