बालेश्वर- बालेश्वर जिले के राइवणिआ थाना क्षेत्र के दुधियानाली गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की प्रेमी की कुलहाड़ी से मारकर हत्या कर दी है. हत्या करने के तुरंत बाद उसने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है.
जलेश्वर के एसडीपीओ अंकिता कुंभार ने बताया कि मंगलवार की सुबह विश्वंबर बेहरा ने अपने घर पर अपने पत्नी के प्रेमी को सोते हुए देख लिया. इसके बाद उसने कुल्हाड़ी में व्यक्ति पर हमला कर दिया. इस कारण घटनास्थल पर ही व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक का परिचय नहीं मिल पाया है. इसके बाद विश्वंभर ने थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
