ढेंकानाल. ढेंकानाल जिले के कामाख्यानगर प्रखंड अंतर्गत कामगरा के निकट ब्राह्मणी नदी पर बने पुल से शनिवार को ट्रेलर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
कथित तौर पर, माल लदा ट्रेलर टाटा स्टील बीएसएल लिमिटेड से विजयवाड़ा जा रहा था. इसी दौरान चालक ने पुल पर वाहन से नियंत्रण खो दिया और वह नदी में गिर गया.
मृतक की पहचान अनुगूल जिले के अनिल प्रधान के रूप में हुई है. घायल चालक मिथुन नायक का वर्तमान में कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
