-
अन्य 14 घायल अस्पताल में भर्ती
-
राज्य चुनाव आयोग ने मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों और घायल व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि घोषित की
नवरंगपुर. जिले में पापदहांडी थाना क्षेत्र के मोकिया के निकट सोरिशपदार में कल बस के खाई में गिरने से तीन सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी है, जबकि 14 अन्य घायल हो गये. बस कल शाम सड़क के किनारे 15 फीट नीचे गिर गयी थी.
जानकारी के मुताबिक हादसा उस वक्त हुआ, जब पोलिंग पार्टी की बस के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया. मृतकों की पहचान रवि बिसोई, सीएच सेसा राव और जगबंधु गौड़ा के रूप में हुई है. बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान दल की बस नवरंगपुर पुलिस रिजर्व मुख्यालय से कोसागुमुड़ा प्रखंड की ओर जा रही थी. बस में 36 ग्रामरक्षी सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही पापदहांडी पुलिस और दमकल सेवा के जवान मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य में जुटे गये. इस बीच नवरंगपुर के जिलाधिकारी कमल लोचन मिश्र और एसपी पीएस पुरुषोत्तम दास बचाव कार्यों की निगरानी करने पहुंचे. घायलों को पापदहांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को यहां जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इधर, जिलाधिकारी से एक प्रस्ताव प्राप्त करने के बाद राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने बस दुर्घटना में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों और घायल व्यक्तियों के लिए अनुग्रह राशि स्वीकृत की है.
शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए एसईसी सचिव रवींद्र साहू ने कहा कि मृतक पुलिस कर्मियों के परिजनों के लिए 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि जारी की जाएगी. स्थायी अपंगता के मामले में 7.5 लाख रुपये और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को कई फ्रैक्चर के मामले में 2 लाख रुपये की मंजूरी दी जाएगी.