बालेश्वर. जिले के सिंगला थाना क्षेत्र के पौनकुली में शनिवार को दो सरपंच उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इससे इलाके में तनाव कायम है और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को सामान्य करने में जुट गयी.
जानकारी के अनुसार, पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल पौनस्कुली में हुआ था, लेकिन आज किसी अज्ञात मुद्दे पर दो सरपंच उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच बहस छिड़ गई. यह बात मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठियों से हमला करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही सिंगला पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत करने का प्रयास किया. हालांकि हिंसक झड़प की सही कारण का पता नहीं चल पाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
