भुवनेश्वर. पूरे प्रदेश से नाइट कर्फ्यू को हटा लिया गया है. राज्य में कोरोना के संक्रमण आयी कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी राज्य के विशेष राहत आयुक्त की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गई है. जानकारी के अनुसार, राज्य के शहरी इलाकों में रात के दस बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था. पहले इसे 28 फरवरी तक लागू किया जाना था, लेकिन राज्य में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए इसे 18 फरवरी से ही हटाने का निर्णय किया गया है. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) ने कहा है कि आज रात से सभी शहरी क्षेत्रों से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविद मामलों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है और सक्रिय मामलों की संख्या में भी कमी आई है. इसलिए, अब आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 24 (आई) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए 18 फरवरी 2022 से राज्य के सभी शहरी क्षेत्रों से रात्रि कर्फ्यू वापस ले लिया गया है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों को कोविद-19 मामलों, सक्रिय मामलों और पाजिटिव दर की प्रवृत्ति को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंध हटाने का निर्देश दिया था.
Check Also
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री ने पंडित मालवीय को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने महामना …