भुवनेश्वर. विजिलेंस ने गुरुवार को बरगड़ जिले के पदमपुर एनएसी में टैक्स कलेक्टर दीनबंधु पंडा को 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार कर लिया.
पंडा ने एक व्यक्ति से उक्त राशि की मांग की थी. बताया गया है कि खरीदी गई इमारत के संबंध में होल्डिंग नंबर के हस्तांतरण और वार्षिक होल्डिंग टैक्स में कमी करने को लेकर रिश्वत की मांग की गयी थी. उक्त व्यक्ति की शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर पंडा को रंगेहाथ पकड़ लिया. पंडा के पास से रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर सीज कर दी गई है.
जालसाजी के बाद, बरगड़ जिले में दो स्थानों पर पंडा की संपत्तियों पर एक साथ घर की तलाशी शुरू की गई. इस संबंध में संबलपुर विजिलेंस थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.