Home / Odisha / बीजद की विचारधारा में चुनावी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं – सस्मित पात्र

बीजद की विचारधारा में चुनावी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं – सस्मित पात्र

भुवनेश्वर. बीजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद सस्मित पात्र ने गुरुवार को कहा कि बीजू जनता दल की विचारधारा में चुनावी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती की एक प्रेस मीट की प्रतिक्रिया में पार्टी का पक्ष रख रहे थे.

पात्र ने कहा कि बीजद अहिंसा, शांति, मित्रता और सद्भाव में विश्वास रखती है और पूरे देश में इसके लिए जाना जाता है. इसकी विचारधारा में चुनावी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. एक सुरक्षित और निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए और यही ओडिशा के लोग भी चाहते हैं. ओडिशा एक शांतिप्रिय राज्य है, इसलिए इसके नागरिक, पार्टी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी हैं.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विचारधारा अलग है. चुनाव के दौरान पार्टी हिंसक हो जाती है. वे जानते हैं कि वे हार की ओर बढ़ रहे हैं, इसलिए वे अपना चेहरा बचाने के प्रयास में चुनाव-हिंसा का मुद्दा उठा रहे हैं.

चुनावी हिंसा के मुद्दे पर किसी ने भाजपा से सवाल नहीं किया था, लेकिन पार्टी खुद सफाई देने के लिए आगे आई कि वे इसके लिए जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने कहा कि दोषी विवेक को किसी आरोप लगाने की जरूरत नहीं है.

इससे पहले आज, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने पंचायत चुनाव के पहले चरण के दौरान ओडिशा में हुई चुनावी हिंसा में बीजद नेताओं के शामिल होने का आरोप लगाया था.

मोहंती ने पुरी जिले के कणास प्रखंड में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा करते हुए लोगों की सुरक्षा पर सवाल उठाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजद के कुछ नेता मतदाताओं को रिश्वत दे रहे हैं.

मोहंती ने यह भी अपील की कि राज्य प्रशासन को बूथ स्तर पर लोगों को सुरक्षा प्रदान करनी चाहिए और राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि आगामी चरणों में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो.

उन्होंने मुख्यमंत्री से ओडिशा के लोगों के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …