ढेंकानाल. ढेंकनाल जिले के संकुलेई ग्राम पंचायत की समिति सदस्य प्रत्याशी के पति का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया है. इस संबंध में गुरुवार को सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बताया गया है कि समिति सदस्य उम्मीदवार भारती रथ के पति चिन्मय दास बुधवार की रात करीब 9 बजे पास के एक गांव गए थे, लेकिन घर नहीं लौटे और उनका फोन भी स्विच ऑफ मिला.
इसके बाद, उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश की और उसका स्कूटर गांव से कुछ मीटर की दूरी पर सड़क पर मिला. स्कूटर के हैंडल और फुटरेस्ट पर खून के धब्बे थे. चूंकि वे उसके ठिकाने का पता लगाने में असमर्थ थे, इसलिए उन्होंने चिन्मय का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

