भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 925 नए पाजिटिव मामले पाये गये हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 203 बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 10,271 तक पहुंच गयी है. इसकी जानकारी देते हुए राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि नए मामलों में से 542 संगरोध में हैं और 383 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 55,580 नमूनों का परीक्षण किया गया था. इसमें दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) 1.66% थी.
बीते 24 घंटे के दौरान अनुगूल जिले में 44, बालेश्वर जिले में 22, बरगढ़ जिले में 13, भद्रक जिले में 16, बलांगीर जिले में 2, बौध जिले में 23, कटक जिले में 52, देवगढ़ जिले में 17, ढेंकानाल जिले में 15, गजपति जिले में 38, गंजाम जिले में 26, जगतसिंहपुर जिले में 50, जाजपुर जिले में 47, झारसुगुड़ा जिले में 24, कलाहांडी जिले में 10, कंधमाल जिले में 5, केंद्रापड़ा जिले में 34, केंदुझर जिले में 20, खुर्दा जिले में 159, कोरापुट जिले में 46, मालकानगिरि जिले में 6, मयूरभंज जिले में 31, नवरंगपुर जिले में 6, नयागढ़ जिले में 21, नुआपड़ा जिले में 8, पुरी जिले में 13, रायगड़ा जिले में 18, संबलपुर जिले में 29, सोनपुर जिले में 18, सुंदरगढ़ जिले में 88 तथा स्टेट पूल में 24 नये कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए – 1956
अब तक कुल परीक्षण – 28533646
अब तक कुल पाजिटिव -1279046
अब तक कुल स्वस्थ हुए -1259796
अब तक कुल सक्रिय मामले – 10271
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …