Home / Odisha / पुरी और गंजाम में चुनाव पूर्व हिंसा, आठ घायल
IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

पुरी और गंजाम में चुनाव पूर्व हिंसा, आठ घायल

पुरी/ब्रह्मपुर. राज्य में 16 फरवरी को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान से पूर्व पुरी और गंजाम जिले में हुई हिंसा में आठ लोग गंभीर हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, गंजाम जिले के दिग्गपहंडी प्रखंड के बासुदेवपुर में कल विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के दो गुटों के बीच गंभीर टकराव के कारण सियासी माहौल गरमा गया. यहां झड़प में दो महिलाओं समेत कम से कम सात लोग घायल हो गए. यहां घायलों की पहचान के किशोर कुमार, कालिया सेठी, के शिवराम, लांडा मल्लिक, दिव्यसिंह रेड्डी, बी पुनी रेड्डी और ए गौरू के रूप में बतायी गयी है. इन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूत्रों ने बताया कि स्थानीय सरपंच प्रत्याशी रवि नारायण बाघी की चुनाव प्रचार रैली के दौरान दोनों गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक गुट के कुछ सदस्यों ने दूसरे गुट के समर्थकों पर धारदार हथियारों और लकड़ी के डंडों से हमला कर दिया.
हिंसा की सूचना पाते ही स्थानीय दिग्गपहंडी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना की जांच का आदेश दिया गया है. पुलिस ने कहा है कि हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
इसी तरह से एक अन्य घटना में कुछ बदमाशों ने बीजद के जोन-24 जिला परिषद के उम्मीदवार धरणीधर साहू पर हमला बोल दिया. उस समय वह सोमवार को पुरी जिले के पिपिलि ब्लॉक के पोतल गांव में प्रचार कर रहे थे.
इस घटना से बीजद के समर्थकों और उम्मीदवार को आक्रोश फैल गया और हमले के विरोध में ब्लॉक में तेईसीपुर के पास पुरी-भुवनेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध कर दिया. इस बीत घटना की जानकारी पाते ही पिपिलि पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं को शांत करने में कामयाब रही. पुलिस उन्हें हमले में शामिल हमलावरों के खिलाफ उचित जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *