कटक. सीडीए सेक्टर 10 स्थित हनुमान मंदिर में सीडीए युवा मंडल द्वारा लता मंगेशकर की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मंच संचालन सुप्रसिद्ध भजन गायक एवं सीडीए युवा मंडल के सक्रिय कार्यकर्ता कमल वशिष्ठ के द्वारा किया गया. इस श्रद्धांजलि सभा में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी ने अपने-अपने वक्तव्य में पार्श्व गायिका कंठ कोकिला एवं भारत रत्न लता मंगेशकर को याद करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की. इस श्रदांजलि सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता सज्जन शर्मा, कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष किशन मोदी, वरिष्ठ सलाहकार रमन बागड़िया, सांगठनिक सचिव दीपक काजरिया सहित सुनील शर्मा, अशोक चौबे, नंद किशोर जोशी, पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों ने लता मंगेशकर के बारे में बताते हुए कहा कि वह भारत में ही नहीं, विश्व में गायिका के रूप में ख्याति प्राप्त की थीं. कुछ लोगों ने लता मंगेशकर को एक सच्चे राष्ट्रभक्त बताया और कहा कि वह एक सच्चे राष्ट्रवादी विचारधारा की थी. उनका बाल्यकाल बड़ा ही संघर्षमय रहा है और उनके द्वारा गाया गया देश भक्ति गीत “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी जो शहीद हुए हैं उनको जरा याद करो कुर्बानी” आज भी सैनिकों के साथ-साथ श्रोताओं में जोश भर देता है. लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत रत्न से भी बड़ा अगर कोई सम्मान हो तो वह लता मंगेशकर को मिलना चाहिए. इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने सीडीए युवा मंडल द्वारा किए गए श्रद्धांजलि सभा की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि सीडीए युवा मंडल हर समय समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रसर रहती है.
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …