ढेंकानाल. ढेंकानाल जिले के सुरप्रतापपुर गांव में साड़ी में आग लगने से एक महिला आज सुबह गंभीर रूप से झुलस गयी. वह कड़ाके की ठंड से बचने के लिए अलाव के पास बैठी थी. इसी दौरान उसकी साड़ी में आग लग गयी. जानकारी के मुताबिक, उसकी पहचान सीमा राउत के रूप में बतायी गई है. गंभीर रूप से जली हुई अवस्था में उसको तुरंत कामाख्यानगर उपमंडल अस्पताल ले जाया गया. लगभग 70% जल चुकी सीमा की हालत बिगड़ने पर उसे कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …