-
छात्र कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया सड़क जाम
-
मौजूदा विधायक परशुराम धड़ से माफी मांगने की मांग
बालेश्वर. विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुरेंद्र प्रमाणिक के साथ बदसलूकी करने पर सोरो के मौजूदा विधायक परशुराम धड़ से माफी मांगने की मांग को लेकर छात्र कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कस्बे में सड़क जाम कर दिया. बताया गया है कि 10 फरवरी की दोपहर को दोनों के बीच आमना-सामना हो गया था. इस दौरान धड़ चितोल पंचायत में चुनाव प्रचार के लिए गए थे और निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित कुछ मामलों पर प्रमाणिक ने उनसे पूछताछ की थी.
इसके बाद इस घटना से संबंधित वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि धड़ प्रमाणिक के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. वायरल वीडियो में मौजूदा विधायक के समर्थकों को भी प्रमाणिक के साथ मारपीट और गाली-गलौच करते देखा गया.
इस घटना के बाद कांग्रेस ने अपने बालेश्वर जिला मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मांग की कि धड़ को 48 घंटे के भीतर प्रमाणिक से माफी मांगनी चाहिए या आने वाले दिनों में आंदोलन तेज किया जाएगा. इसे देखते हुए छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया और धड़ का पुतला भी फूंका. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ही रास्ता साफ हुआ.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
