पारादीप. जगतसिंहपुर जिले के पारादीप के तारिणीगड़ा में पुलिस ने शनिवार को नकली मच्छर भगाने वाली अगरबत्ती निर्माण इकाई में छापेमारी कर उसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया. कथित तौर पर आरोपी रवींद्र नायक और उसका बेटा बिकाश कर्नाटक स्थित स्लीप वेल मॉस्किटो रेपेलेंट के नकली लोगो और स्टिकर का उपयोग करके मच्छर भगाने वाली छड़ियों का निर्माण और वितरण कर रहे थे.
इस संबंध में एक शिकायत के आधार पर मुंबई से एक जांच दल ओडिशा पहुंचा और रवींद्र द्वारा वितरित मच्छर भगाने वाली छड़ियों के नमूनों का परीक्षण किया.
जांच रिपोर्ट आने के बाद टीम ने पारादीप पुलिस की मदद से उक्त फैक्ट्री में छापेमारी कर सभी उपकरण व कच्चा माल जब्त कर लिया. इस दौरान रवींद्र को पकड़ लिया गया, जबकि उसका बेटा और अन्य लोग भागने में सफल रहे.
आरोपी स्लीप वेल मॉस्किटो रेपेलेंट के नाम से नकली मच्छर भगाने वाली स्टिक सस्ते दाम पर बेच रहा था और कम ग्रेड और हानिकारक सामग्री का उपयोग कर रहा था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
