भुवनेश्वर. ओडिशा में शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए दो अलग-अलग रंगों के मतपत्रों का इस्तेमाल किया जायेगा. यह जानकारी शनिवार को राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने दी. बताया गया है कि कार्पोरेटर या काउंसिलर के लिए मतपत्र का रंग गुलाबी होगा और मेयर तथा चेयरमैन के लिए इसका रंग पीला होगा. एसईसी ने कहा कि पहले के एक आदेश के अनुसार, मेयर, चेयरमैन और काउंसिलर या कार्पोरेटर के सभी चुनाव आयोग द्वारा आपूर्ति की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से कराये जायेंगे. राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि नगर पालिकाओं/एनएसी के साथ-साथ नगर निगमों के चुनाव होने हैं. इसलिए इसमें इस्तेमाल होने वाले मतपत्र दो अलग-अलग रंगों के होंगे.
प्रत्येक बूथ में दो ईवीएम का उपयोग किया जाएगा. मतपत्रों को ईवीएम की बैलेट यूनिट में चिपकाने के लिए मुद्रित किया जाना है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
