-
गांजा के आदतन कुख्यात गांजा तस्कर समेत दो गिरफ्तार
कटक. कटक के बैयालीश मौजा थाना क्षेत्र के झिनकिरिया में एक गांजा व्यापारी के घर से 20.5 किलोग्राम गांजा के साथ-साथ 75.2 लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे बादामबाड़ी पुलिस स्टेशन आईआईसी दिलीप कुमार मोहंती को विश्वसनीय गुप्त सूचना मिली थी कि कटक के कल्याणी नगर निवासी एक बुबू उर्फ नारायण पति और उसका दोस्त अवकाश स्वाईं बीएसएनएल, कार्यालय, लिंक रोड, कटक के पास खड़े हैं. इस दौरान होंडा एक्टिवा स्कूटर में गांजा भरा सफेद रंग बस्ता ग्राहक को बेचा जाना है. इस सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उक्त आरोपियों के पास गांजा को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस की टीम ने झिंकिरिया में आरोपी बुबू की घर की तलाशी ली. इस दौरान उसके घर से काफी मात्रा में नकदी और सोना की हार बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि उसने स्वीकार किया कि वह गांजा का आदतन व्यवसायी है और बरामद की गई नकदी उक्त गांजा की बिक्री से प्राप्त हुई राशि है. जांच के बाद आज दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके कब्जे से एक होंडा एक्टिवा स्कूटर और दो मोबाइल फोन सहित पायी गयी नकदी और गांजा को जब्त कर ली गयी है.
आरोपी कुख्यात गांजा तस्कर की पहचान नारायण पति के रूप में बतायी गयी है. वह पिछले कई वर्षों से अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार में शामिल था. इससे पहले वह पांच-छह बार गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह प्रत्येक मामले में जमानत हासिल करने में सफल रहा.
कटक के डीसीपी प्रतीक सिंह ने कहा कि पति पर एक लंबी निगरानी रखी गई थी, क्योंकि वह अक्सर शहर के विभिन्न हिस्सों में बहुत कम मात्रा में गांजा की खरीद और आपूर्ति करता था. इसी कारण उसे जमानत भी मिल जाती थी.
इसी बीच शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि पति अपने एक साथी अवकाश स्वाईं के साथ है. इसके बाद उनके ठिकाने पर छापेमारी की गई और उनके पास से 20 किलो गांजा बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि हम भारी मात्रा में बरामद नकदी की जांच की जायेगी और इसके लिए वह आयकर विभाग के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखेंगे.