भुवनेश्वर. कलाहांडी जिले के कोकसारा विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक रोशनी सिंहदेव का 81 वर्ष की आयु में भुवनेश्वर में निधन हो गया है. वह लगातार दो बार कोकसारा की विधायक थीं. वह साल 1995-2000 तक जनता दल के उम्मीदवार के रूप में और 2000-2004 तक बीजू जनता दल के उम्मीदवार के रूप में विधायक रहीं. वह धर्मगढ़ के पूर्व विधायक पुष्पेंद्र सिंहदेव की मां हैं.
