-
अगले दो दिनों के दौरान घना कोहरा का होगा सामना
भुवनेश्वर. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को नौ फरवरी से ओडिशा के कई हिस्सों में बारिश और आंधी की संभावना जतायी है. इस दौरान हालांकि राज्य के लोगों को ठंड से राहत मिलेगी, क्योंकि न्यूनतम (रात) तापमान धीरे-धीरे बढ़ने वाला है, लेकिन इस बीच दो दिनों तक राज्य के कुछ जिलों में हल्के से घने कोहरे की स्थिति भी बनी रहेगी.
आईएमडी ने कहा है कि ओडिशा के जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है. अगले 24 घंटों में पूरे ओडिशा में मौसम शुष्क बना रहेगा. तटीय ओडिशा, मालकानगिरि, कोरापुट, रायगड़ा और कंधमाल जिलों में भी हल्के से मध्यम कोहरे की संभावना है.
कल सुबह 08.30 बजे से नौ फरवरी की 08.30 बजे तक बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रापड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, गजपति, गंजाम, खुर्दा, पुरी, नयागढ़, अनुगूल, ढेंकानाल और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा पड़ने की संभावना है. इन जिलों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है.
इसके अगले 24 घंटे के दौरान झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, संबलपुर और देवगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.
10 फरवरी से 11 फरवरी की सुबह 08.30 बजे तक उत्तरी ओडिशा, सोनपुर, बौध, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा और पुरी जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.