भुवनेश्वर. सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने मंचेश्वर थाने के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) रबी साहू को रिश्वत मांगते व लेते हुए धर-दबोचा है. जानकारी के अनुसार, साहू को तब पकड़ा गया, जब वह शिकायतकर्ता से मांगी गयी 5,000 रुपये की रिश्वत स्वीकार कर रहे थे. एक भोजनालय के मालिक को अन्यथा मामले में फंसाने की धमकी के एवज में यह रकम वसूली जा रही थी. सतर्कता द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि साहू के पास से विजिलेंस अधिकारियों ने रिश्वत की पूरी रकम बरामद कर ली है. आरोपी पर भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) अधिनियम 2018 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
