केंदुझर. जिले के पाटाना थाना क्षेत्र के चाकुंडापाला गांव में एक मकान की दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मिथुन बेहरा के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, उसका मकान काफी जर्जर हो गया था. उसने आवास योजना के तहत मकान स्वीकृत कराने के लिए कई बार संबंधित अधिकारियों से संपर्क भी किया था, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. जब उसके पास कोई विकल्प नहीं बचा, तो मिथुन ने अपने जीर्ण-शीर्ण घर की मरम्मत करने का फैसला किया. मरम्मत के दौरान ही दीवार गिर गयी और उसमें दबने से मिथुन की मौत हो गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
