-
पीड़िता ने आरोपी अंकित अग्रवाल के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
-
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
भुवनेश्वर. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भुवनेश्वर में एक महिला फैकल्टी ने आरोप लगाया है कि वह ‘लव, सेक्स और धोखे’ की शिकार हुई है और पुलिस उसे न्याय दिलाने के लिए कुछ नहीं कर रही है. पीड़िता ने कल मामले को पुलिस आयुक्त के समक्ष उठाया. उसने कहा कि उसने खंडागिरि पुलिस स्टेशन में अंकित अग्रवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. उसने आरोप लगाया कि एक बिजनेसमैन अंकित ने उसको इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजी थी. पिता की तबीयत खराब होने के बारे में बताते हुए वह उससे बातें करने लगा. कुछ दिनों बाद दोनों एक दूसरे से मिलने लगे और उनके बीच रिश्ता विकसित हो गया. दोनों प्यार करने लगे. महिला फैकल्टी ने आरोप लगाया कि हम तीन महीने तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. इस बीच मैं गर्भवती हो गई. जब मैंने उसे अपनी गर्भावस्था के बारे में बताया, तो उसने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि अंकित ने गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया. खबर लिखे जाने तक इस संबंध में न तो पुलिस और न ही अंकित ने कोई प्रतिक्रिया मिली थी.