भुवनेश्वर. प्रख्यात पक्षी विज्ञानी तथा तत्कालीन गंजाम के सनाखेमुंडी के राजा और मोहना से तीन बार के विधायक साहेब उदय नारायण देव का भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. देव पिछले कुछ दिनों से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. बुधवार रात करीब 11 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह 1974, 1977 और 1980 में लगातार तीन बार गजपति जिले के मोहना विधानसभा क्षेत्र से चुने गए. बाद में उन्होंने एक पक्षी विज्ञानी के रूप में अपनी एक जगह बनाई. पक्षियों पर उनका संपूर्ण कार्य ‘विहंग संहिता’ हाल ही में लोकार्पित किया गया था. उन्होंने पक्षियों पर अन्य पुस्तकें भी लिखी थीं. इसके अलावा, उन्होंने पक्षियों के प्यार और देखभाल पर केंद्रित कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उदय नारायण देव के निधन पर शोक व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पंडा ने भी उदय नारायण देव के निधन पर दुख जताया है. पंडा ने ट्विटर पर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …