भुवनेश्वर. भ्रष्टाचार के आरोप प्रमाणित होने बाद राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी तथा ओडिशा ग्रामीण गृह निर्माण निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक विनोद कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. कुमार को बर्खास्त करने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव को केन्द्र सरकार ने भी सम्मति प्रदान की है. उल्लेखनीय ही कि कुमार ओडिशा ग्रामीण गृह निर्माण निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक के रुप में जब कार्यरत थे तब ओडिशा के भंयकर तूफान के बाद नकली फर्म व लोगों के प्रति अनुचित अनुकंपा का प्रदर्शन कर उन्हें 33 करोड़ 34 लाख रुपये गैर कानूनी रूप से मंजूर किया था. इससे राज्य सरकार को भारी नुकसान हुआ था. इस कारण राज्य सरकार ने उनके खिलाफ 27 विजिलेंस मामले किय थे. इनमें से दो मामलों में श्री कुमार को न्यायालय ने दोषी करार दिया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
