भुवनेश्वर. सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश की ओर से कटक के श्री श्याम बाबा मंदिर में 73 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं तीनों सेना के प्रमुख स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत जी सहित अन्य शहीदों को दीप प्रज्वलित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस कार्यक्रम में रिटायर्ड आर्मी मैन एवं एयर फोर्स के कई जवानों ने भाग लिया एवं सैल्यूट तिरंगा द्वारा किए जा रहे राष्ट्रवादी कार्यक्रम की सराहना की. कार्यक्रम का संचालन सैल्यूट तिरंगा के महासचिव कमल सिकारिया ने किया. वहीं ध्वजारोहण प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा एवं प्रदेश प्रभारी नथमल चनानी ने किया. ध्वजारोहण कार्यक्रम में कई लोगों ने राष्ट्र के ऊपर अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं सैल्यूट तिरंगा द्वारा किए जा रहे राष्ट्रवादी कार्यक्रम की सराहना की. प्रदेश अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा ने कहा कि सैल्यूट तिरंगा द्वारा भारतवर्ष के 25 राज्यों में आज ही के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर 2100 स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, ध्वजारोहण कार्यक्रम, एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश प्रभारी नथमल चलानी ने कहा कि सैल्यूट तिरंगा अब गांव-गांव में पहुंच रहा है और सैल्यूट तिरंगा का गांव प्रमुख भी बनाया जा रहा है.
इस अवसर पर रवेंशा यूनिवर्सिटी हिंदी विभाग के एचओडी डॉक्टर अभिषेक शर्मा, भाजपा कटक नगर अध्यक्ष लल्लातेंदू बडू, बीजू युवा जनता दल के राज्य सचिव सौम्यजीत घोष, युवा समाजसेवी दीपायन पटनायक, बीजेडी राज्य महिला उपाध्यक्ष संपत्ति मोड़ा, कटक सृजन शाखा अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, अधिवक्ता सर्वेश्वर बेहरा, आर्मी रिटायर्ड संग्राम केसरी करण सहित कई लोगों ने राष्ट्र के विकास के ऊपर अपने अपने विचार व्यक्त किए. सैल्यूट तिरंगा द्वारा किए जा रहे राष्ट्रवादी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सैल्यूट तिरंगा ही एक ऐसी संस्था है जो सभी जाति धर्म से उठकर राष्ट्र की सेवा में तत्पर है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल उर्फ छोटू एवं स्वच्छता अभियान के प्रदेश संयोजक राजेश चौधरी का काफी ही सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम के अंत में महासचिव कमल सिकारिया ने श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजक पवन चौधरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जब से सैल्यूट तिरंगा ओडिशा में समाजसेवा कर रही है, तब से अभी तक 15 अगस्त एवं 26 जनवरी को ध्वजारोहण कार्यक्रम श्री श्याम बाबा मंदिर में ही होते आ रहा है, जिसमें श्री श्याम बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गणेश प्रसाद कंदोई एवं संयोजक पवन चौधरी का सराहनीय योगदान रहा है.