भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5057 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं. इनमें से 0-18 वर्ष के 667 बच्चे शामिल हैं. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 2932 तथा स्थानीय संपर्क के 2125 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है. बताया गया है कि अनुगूल जिले में 110, बालेश्वर जिले में 202, बरगड़ जिले में 85, भद्रक जिले में 91, बलांगीर जिले में 133, बौध जिले में 44, कटक जिले में 495, देवगढ़ जिले में 51, ढेंकानाल जिले में 69, गजपति जिले में 68, गंजाम जिले में 60, जगतसिंहपुर जिले में 125, जाजपुर जिले में 128, झारसुगुड़ा जिले में 50, कलाहांडी जिले में 140, कंधमाल जिले में 84, केंद्रापड़ा जिले में 34, केंदुझर जिले में 49, खुर्दा जिले में 1111, कोरापुट जिले में 76, मालकानगिरि जिले में 58, मयूरभंज जिले में 135, नवरंगपुर जिले में 136, नयागढ़ जिले में 217, नुआपड़ा जिले में 190, पुरी जिले में 94, रायगड़ा जिले में 85, संबलपुर जिले में 179, सोनपुर जिले में 104, सुंदरगढ़ जिले में 429 तथा स्टेट पूल में 225 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
- नये स्वस्थ हुए 11157
- अब तक कुल परीक्षण 27443759
- अब तक कुल पाजिटिव 1236226
- अब तक कुल स्वस्थ हुए 1163396
- अब तक कुल सक्रिय मामले 64217
कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर 65 गिरफ्तार
गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 65 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 676 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 24,39,750 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.