भुवनेश्वर. गजपति महाराज श्री दिब्यसिंघ देव ने आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की. इस बात की जानकारी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विट कर दी. उन्होंने लिखा है कि गजपति महाराज श्री दिब्यसिंघ देव से मिलना मेरे लिए हमेशा एक विशेष अवसर रहा है. भगवान जगन्नाथ उन्हें हमेशा स्वस्थ और स्वस्थ रखें.
