भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 5,901 ताजा मामले दर्ज किए हैं. इनमें 18 वर्ष से कम उम्र के 739 बच्चे शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 70,327 तक पहुंच गयी है. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने देते हुए बताया कि नए मामलों में से 3,419 क्वारेंटाइन से हैं और 2,482 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 63,209 नमूनों का परीक्षण किया गया. इसमें दैनिक परीक्षण सकारात्मकता दर (टीपीआर) अब 9.33% रही है.
जानकारी के अनुसार, अनुगूल जिले में 93, बालेश्वर जिले में 300, बरगड़ जिले में 102, भद्रक जिले में 96, बलांगीर जिले में 184, बौध जिले में 78, कटक जिले में 402, देवगढ़ जिले में 89, ढेंकानाल जिले में 73, गजपति जिले में 69, गंजाम जिले में 95, जगतसिंहपुर जिले में 82, जाजपुर जिले में 191, झारसुगुड़ा जिले में 63, कलाहांडी जिले में 168, कंधमाल जिले में 86, केंद्रापड़ा जिले में 144, केंदुझर जिले में 128, खुर्दा जिले में 1430, कोरापुट जिले में 64, मालकानगिरि जिले में 55, मयूरभंज जिले में 149, नवरंगपुर जिले में 113, नयागढ़ जिले में 180, नुआपड़ा जिले में 189, पुरी जिले में 117, रायगड़ा जिले में 101, संबलपुर जिले में 138, सोनपुर जिले में 86, सुंदरगढ़ जिले में 545 तथा स्टेट पूल में 291 में नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.