Home / Odisha / ओडिशा में कोरोना संक्रमण में गिरावट पिक टाइम पार करने के संकेत

ओडिशा में कोरोना संक्रमण में गिरावट पिक टाइम पार करने के संकेत

भुवनेश्वर. राज्य सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने मंगलवार को कहा कि ओडिशा में कोविद-19 का संक्रमण संख्या में बीते 12 जनवरी से कमी देखने को मिल रही है. उन्होंने कहा कि यदि यह गिरावट जारी रहती है, तो हम यह मान सकते हैं कि ओडिशा में कोरोना संक्रमण का पिक टाइम बीत चुका है. उन्होंने कहा कि यदि गिरावट की प्रवृत्ति बनी रहती है, तो यह कहना सही होगा कि वृद्धि घट रही है. महापात्र ने आगे बताया कि पिछले रुझान के अनुसार, कई दिनों तक मामलों की संख्या चार अंकों में थी. इसलिए तीन अंकों तक पहुंचने के लिए आवश्यक दिनों की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती है. उन्होंने कहा कि यदि संक्रमण की गिराटव की यह प्रवृत्ति कायम रहती है तो हम मान सकते हैं कि हमने तीसरी लहर की चोटी को पार कर लिया है, लेकिन हमें अभी सजग रहने की आवश्यकता है. हमारी थोड़ी भी लापरवाही इस संक्रमण की दर को आगे बढ़ा देगा. लोगों को कोविद नियमों का सख्त पालन करने की जरूरत है. भीड़ जाने से बचें और मास्क का प्रयोग करें.

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *