भुवनेश्वर. ओडिशा सामुदायिक संक्रमण की ओर आगे बढ़ रहा है. देश के बड़े शहरों में सामुदायिक संक्रमण है, लेकिन राज्य में यह प्रारंभ नहीं हुआ है. सामुदायिक संक्रमण का मतलब है कि स्थानीय इलाकों में ओम्रिकन संक्रमितों की संख्या बढ़ना. राज्य में संक्रमण की क्या स्थिति है इसे जानने के लिए हमें कुछ दिन और इंतजार करना होगा. कुछ दिन पहले हुए जिओम सिक्वेन्सिंग में यह 60 प्रतिशत था. अब यह बढ़ा होगा. राज्य के स्वास्थ्य निदेशक डा निरंजन मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यदि विदेश से यात्रियों आगमन के बिना किसी स्थान पर मरीजों की संख्या बढ़ रही है, तो इसका मतलब है कि सामुदायिक संक्रमण फैल चुका है. अन्य देशों में यह हुआ है. भारत में भी यह कुछ दिनों में हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि राज्य में काफी कम संक्रमित अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं. अस्तपाल में भर्ती होने वालों की संख्या 2 प्रतिशत से भी कम है. यदि सामान्य लक्षण भी है, तो टेस्ट करा लेना चाहिए अन्यथा परिवार में सभी को होने की संभावना बढ़ जाती है. राज्य में एक भी ओम्रिकन संक्रमित की मौत नहीं हुई है.
उन्होंने कहा कि राज्य में संक्रमण कम हो गया है, ऐसा कहना सही नहीं होगा. इसके लिए हमें कुछ दिन और इंतजार करना होगा.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …