Home / Odisha / भुवनेश्वर में कोविद स्थिति में हो रहा है सुधार, फिर भी सतर्क रहना जरुरी – बीएमसी

भुवनेश्वर में कोविद स्थिति में हो रहा है सुधार, फिर भी सतर्क रहना जरुरी – बीएमसी

भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में कोविद की स्थिति में सुधार हो रहा है. फिर भी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. बीएमसी के कोविद नोडल अधिकारी शुभेंदु कुमार साहू ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर शहर में संक्रमण को रोकने के लिए गत एक माह के अंदर 3 सौ कांटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसमें से काफी को वापस ले लिया गया है. वर्तमान में ऐसे कुल जोनों की संख्या 135 है. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में चार कोविद अस्पताल व 2 कोविद केयर सेंटर चालू हैं. विभिन्न अस्पतालों में 482 मरीज चिकित्सित हो रहे हैं. शेष मरीज घरों में संगरोध में हैं.

Share this news

About desk

Check Also

ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री ने लोकसेवा भवन से कार्यभार संभाला

भुवनेश्वर। राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज तथा पेयजल मंत्री रवि नारायण नायक ने आज लोकसेवा भवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *