भुवनेश्वर. भुवनेश्वर में कोविद की स्थिति में सुधार हो रहा है. फिर भी लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है. बीएमसी के कोविद नोडल अधिकारी शुभेंदु कुमार साहू ने यह बात कही.
उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर शहर में संक्रमण को रोकने के लिए गत एक माह के अंदर 3 सौ कांटेनमेंट व माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसमें से काफी को वापस ले लिया गया है. वर्तमान में ऐसे कुल जोनों की संख्या 135 है. उन्होंने कहा कि भुवनेश्वर में चार कोविद अस्पताल व 2 कोविद केयर सेंटर चालू हैं. विभिन्न अस्पतालों में 482 मरीज चिकित्सित हो रहे हैं. शेष मरीज घरों में संगरोध में हैं.
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …