-
मृतकों में एक साल का एक बच्चा भी शामिल
बालेश्वर. बालेश्वर जिले में नेशनल हाईवे-16 पर बिदू चौक के पास एक ट्रक के बस को टक्कर मारने से छह यात्रियों की मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गये. बताया गया है कि कोयला ले जा रहे एक ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दिया था.
सूत्रों के मुताबिक, बालेश्वर से भुवनेश्वर के लिए शांतिलता नामक एक निजी बस बिदू चौक के पास खड़ी थी. इसी दौरान कोयला ले जा रहे ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया. इससे बस रास्ते किनारे 10 फीट नीचे पलट गई. बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमें एक साल का बच्चा भी शामिल है. अन्य दो ने बालेश्वर मुख्य अस्पताल में दम तोड दिया. 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें सोरो के एक अस्पताल में ले जाया गया. कुछ घायलों को बालेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को कटक स्थानांतरित कर दिया गया है.
हादसे की सूचना पाते ही मौके पर पहुंची सोरो पुलिस, दमकलकर्मी और राष्ट्रीय राजमार्ग कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में लग गये. नेशनल हाइवे का निर्माण काम चल रहा है. इस कारण लगातार एक तरफ आवाजाही बाधित है. इसके साथ ही निर्माण से संबंधित आवश्यक सामग्री भी सड़क के किनारे पड़ी है. इस कारण तेज रफ्तार वाले वाहन अक्सर हादसों के शिकार हो रहे हैं.